BageshwarCrimeUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : नाम कमांडो और काम कच्ची शराब की तस्करी, पकड़ा गया
बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को जारी रखते हुए अब इस मामले में जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है। कल सरयू पुल के पास एक व्यक्ति नंदन सिंह उर्फ कमांडो पुत्र हिम्मत सिंह निवासी- वार्ड नंबर 6 पाली डुंगरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑल्टो कार संख्या UP80 CB 7696 में अवैध शराब ले जा रहा था। उसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को पकड़ने में थाना के आरक्षी शंकर राम और आरक्षी कुंदन सिंह शामिल रहे । पुलिस के अनुसार नशे के खिलाफ लगातार अभियान आगे भी चलते रहेंगे।
देहरादून : अब प्रदेश की राजधानी में महिला के साथ पुल के नीचे गैंगरेप