अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चल रही कार्यवाहियों के तहत पुलिस की चेकिंग जारी है। इसी क्रम में सोमेश्वर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जो अपनी परचून की दुकान में ग्राहकों को शराब परोस रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर के थानाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, कांस्टेबल संदीप सिंह व मनीष गोस्वामी के साथ गिरेछीना रोड नाकोट में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने महेश चंद्र लोहनी पुत्र भुवन चंद्र लोहनी निवासी नाकोट, पोस्ट भूलगांव, सोमेश्वर को अपनी परचून की दुकान में ग्राहकों को शराब परोसते पाया। ऐसे साक्ष्य भी मौके पर बरामद किए। पुसिल ने महेश चंद्र लोहनी को गिरफ्तार कर धारा-21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।
अल्मोड़ा : दुकान परचून की, मिल रही शराब, एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चल रही कार्यवाहियों के तहत पुलिस की चेकिंग जारी है। इसी क्रम में सोमेश्वर पुलिस…