सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के भतरोंजखान थाना अंतर्गत पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 350 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (आफीसर्स चोइस प्रेसटीज ह्वीस्की) बरामद की। ये दोनों तस्कर हरियाणा के हैं।
हुआ यूं कि भतरोंजखान क्षेत्र के घट्टी तिराहे में थानाध्यक्ष अनीश अहमद अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने स्कार्पियो कार संख्या यूए-08 जे-0016 में सवार करमवीर खोखर पुत्र हुकुम सिंह खोखर, निवासी कंसाली चोक, रोहतक, हरियाणा और राजीव कुमार पुत्र खेम चन्द, निवासी शिवाजी कालौनी, रोहतक, हरियाणा के कब्जे से हरियाणा मार्का की 350 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत करीब 1.57 लाख रूपये बताई गई है। आरोपियों के पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि शराब हरियाणा से बासोट राजस्व क्षेत्र भतरौजखान में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों शराब तस्करों के खिलाफ धारा-60/72, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है और दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस स्कार्पियों कार को सीज कर लिया गया। थानाध्यक्ष एसआइ अमरपाल सिंह, कांस्टेबिल सतपाल सिंह व मंसूर आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मादक पदार्थों के तस्करों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश सभी चौकियों व थानों को दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है और आए दिन गांजा, चरस व शराब तस्कर गिरफ्त में आ रहे हैं।
अल्मोड़ा न्यूज: हरियाणा मार्का की शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, डेढ़ लाख की शराब बरामद, वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के भतरोंजखान थाना अंतर्गत पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 350 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (आफीसर्स…