Almora Breaking: एक बार फिर सख्त हुई पुलिस, ढाई सौ लोगों के खिलाफ चला महामारी अधिनियम का चाबुक, 49 हजार जुर्माना वसूला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देश के बाद एक बार फिर पुलिस सक्रिय हो गई है। कोविड नियमों का पालन कराने और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने का सिलसिला चल पड़ा है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में जिले में नियम तोड़ने पर करीब ढाई सौ लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई हुई है, जिनसे 49 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।

बीच में कोरोना का भय कम होने के बाद जनपद पुलिस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक बार फिर मुस्तैद हो चुकी है। जगह—जगह चेकिंग, देखरेख व सख्ती का सिलसिला चल पड़ा है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम का चाबुक चल रहा है। पिछले करीब 24 घंटों के अंदर जनपद में कुल 249 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिनसके संयोजन शुल्क के रूप में 49,300 रूपये वसूले गए हैं। जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें मास्क नहीं पहनने वाले 61 और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 188 लोग शामिल हैं।