AlmoraUttarakhand
Almora News: राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लागू हो ‘ओपीएस’—डीके जोशी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कार्मिकों में राजस्थान की गहलोत सरकार की घोषणा ने नई उम्मीद जगा दी है। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को दुबारा लागू करने की घोषणा का इन कार्मिकों ने स्वागत किया है।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डीके जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कार्मिकों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है और यह घोषणा स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी कार्मिकों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया है और बार—बार सरकार ध्यान इस ओर खींचा है। ऐसे कार्मिक उत्तराखंड सरकार से भी अपेक्षा रखते हैं कि वह पुरानी पेंशन योजना को लागू करे।