BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: श्रावण सोमवार पर सरयू—गोमती संगम पर स्नान और शिव मंदिरों में जलाभिषेक, पूजा—अर्चना को श्रद्धालुओं का तांता
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
श्रावण सोमवार के अवसर पर जनपद के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। बागेश्वर के ऐतिहासिक व पौराणिक बागनाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने सरयू गोमती के संगम में स्नान करने के बाद संगम के पवित्र जल से बाबा बागनाथ का जलाभिषेक किया। लोगों ने भगवान बागनाथ के दर्शन कर पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना करने के बाद खुशहाली की मन्नतें मांगी।
गरुड़। श्रावण सोमवार के अवसर पर बैजनाथ , दिव्येश्वर, चक्रवतेश्वर, कपिलेश्वर, मंदिरों में सावन के सोमवार को भारी बरसात में भी भक्तों की भीड़ रही। मान्यता है कि श्रावण मास में शिवजी की पूजा करने से कई गुणा ज्यादा पुण्य प्राप्त होता है और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस पुरे माह को भगवान शिव की पूजा के लिए जाना जाता है।