हल्द्वानी। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी की दीक्षा परगाईं ने 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। ओखलकांडा ब्लाक की ग्रामसभा टांडा गांव की दीक्षा परगाँई अभी वर्तमान में हल्द्वानी राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी पढ़ती हैं। उसने हाईस्कूल में 83.4 परसेंट अंक प्राप्त किए। क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए उसे उनके परिजनों तथा क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है। दीक्षा के भाई मदन परगाँई ने बताया कि दीक्षा से उन्हें आगे भी इसी तरह क्षेत्र का नाम रोशन करने की उम्मीदें हैं।
ओखलकांडा की दीक्षा परगाईं ने किया हल्द्वानी का बमोरी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टॉप
हल्द्वानी। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी की दीक्षा परगाईं ने 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। ओखलकांडा ब्लाक की ग्रामसभा टांडा गांव…