पेंशनर दिवस पर बागेश्वर कोषागार का सम्मान
बागेश्वर (सीएनई रिपोर्टर): पेंशनर दिवस के गौरवशाली अवसर पर बागेश्वर कोषागार ने एक सराहनीय पहल करते हुए जिले की सबसे वरिष्ठ पेंशनरों को उनके घर जाकर सम्मानित किया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी कन्हैया राम सार्की के नेतृत्व में विभाग ने भगवती देवी और सरस्वती देवी के आवास पर पहुंचकर उन्हें शाल ओढ़ाकर, पुष्पमाला पहनाकर और उपहार भेंट कर उनके लंबे योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
अधिकारियों ने लिया आशीर्वाद, साझा की खुशियां
सम्मान समारोह के दौरान विभागीय अधिकारियों ने वरिष्ठ पेंशनरों का हाल-चाल जाना और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी कन्हैया राम सार्की के साथ कोषाधिकारी आकाश रघुवंशी एवं सहायक कोषाधिकारी श्याम नाथ गोस्वामी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ पेंशनर समाज की धरोहर हैं और उनकी सेवा करना विभाग का सौभाग्य है।
क्यों खास है 17 दिसंबर का दिन?
17 दिसंबर का दिन पेंशनरों के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। इसी दिन वर्ष 1982 में सर्वोच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाया था, जिसने देश के पेंशनरों को गरिमा, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा का संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित किया। यह दिन स्वर्गीय डी.एस. नकारा के संघर्षों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का प्रतीक है।
राष्ट्र निर्माण में योगदान की पहचान
पेंशनर दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में पेंशनरों के अमूल्य योगदान को याद करने का मंच है। यह दिवस उनके कल्याण और सम्मान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है।

