काकड़ीघाट | आज काकड़ीघाट से डोबा चोसली मार्ग का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान PMGSY के अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. के अधिशासी अभियन्ता, वन विभाग के SDO, तहसीलदार अल्मोड़ा, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश लटवाल व सम्बन्धित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी ने मांग रखी कि जो रोड के बैंड काटे जायेंगे उनको तुरंत वहा पर दीवार निर्माण कराना होगा। अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. विभाग ने कहा कि इस रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग करने हेतु शासन को DPR बनाकर विभाग भेज रहा है। व कल से रोड में गड्डे भरान का कार्य किया जायेगा। जिससे आने जाने वाले वाहनों को असुविधा का सामना न करना पड़े।