सोमेश्वर: बहुप्रतीक्षित गणानाथ सड़क के निर्माण की उम्मीद बलवती, अफसरों ने किया निरीक्षण
सोमेश्वर। प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सोमेश्वर की विधयायक रेखा आर्या के अथक प्रयासों से अब बहुप्रतीक्षित गणानाथ मोटरमार्ग के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस स्वीकृत सड़क के निर्माण में लंबे वक्त से रोड़ा लगा था। अब वन एवं लोनिवि के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण कर उम्मीद जता दी है कि अगस्त माह के दूसरे पखवाड़े में इसके निर्माण के लिए टेंण्डर आमंत्रित कर लिये जाएंगे।
ताकुला ब्लाक मुख्यालय व सोमेश्वर घाटी को जोड़ने वाला स्वीकृत गणानाथ मोटरमार्ग लंबे समय से निर्माण की बाट जोह रहा था। मगर इसके निर्माण में अड़ंगा लगा था। इस संबंध में राज्यमंत्री रेखा आर्या ने लोनिवि व वन विभाग के अफसरों को इसमें आड़े आ रहे अड़ंगे का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में गत दिवस प्रभागीय वनाधिकारी व लोनिवि निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता तथा जिला विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पूर्ण आश्वासन दे दिया है कि जल्द ही इसकी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा और अगस्त माह के आखिरी सप्ताह तक विभागीय कार्यवाही पूर्ण करके टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। निरीक्षण में ताकुला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक आर्या समेत प्रशासनिक अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे। क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों ने राज्यमंत्री रेखा आर्या का आभार व्यक्त किया है