- मौसम विभाग की भारी से भारी वर्षा होने के अलर्ट के मद्देनजर किया सतर्क
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मौसम विज्ञान विभाग की अगले चार दिनों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी वंदना ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सतर्क रहेंगे और इस अवधि में बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने 14 सितम्बर, 2022 से 17 सितम्बर, 2022 तक उत्तराखंड के कुमाऊं एवं गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने तथा राज्य के कुछ स्थानों मंे बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई है। इसके अलावां कहीं-कहीं मेघ गर्जना व आकाशीय बिजली चकमने साथ अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई है।
डीएम ने दिए सतर्क रहने के निर्देश
इसी मौसम अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी वन्दना ने जनपद के नामित आईआरएस अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, समस्त राजस्व उप निरीक्षकों, समस्त लोनिवि खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और किसी भी स्थिति मंे अपना मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ नहीं रखेंगे। बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। कहीं भी कोई अपरिहार्य घटना घटित होने पर ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष संख्या 05962-237874/237875 मोबाइल नंबर 7900433294 पर सूचना देंगे।