—औचक निरीक्षण में सीडीओ का चढ़ा पारा
—स्पष्टीकरण मांगा, बायोमैट्रिक हाजिरी जरूरी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां विकास भवन में स्थित सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति जरूरी कर दी है और इसे तत्काल लागू करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने दिए हैं। दरअसल, सीडीओ गत मंगलवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों में औचक निरीक्षण पर धमक गए। इसमें कई अधिकारियों व कर्मचारियों को नदारद पाकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने कार्यालयों में गंदगी पर भी सख्त नाराजगी जताई।
उल्लेखनीय है कि सीडीओ संजय सिंह के औचक निरीक्षण कार्यालयों के अधिकांश कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर मिले। उन्होंने उपस्थिति समेत अन्य पंजिकाओं का बारीकी से जायजा लिया और कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास भवन के समस्त कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को समय पर कार्यालयों में उपस्थित होकर प्रात: 10 बजे से दोहपर 12 बजे तक जन समस्यायें सुनने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा सीडीओ ने दफ्तर परिसरों में कई जगह गंदगी पाई और इस पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों से कार्यालय व कार्यालय परिसर की नियमित सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही पंजिकाओं के रखरखाव सही रखने के निर्देश दिये।