राह चलती महिलाओं के लिए कर रहा था बेहद अश्लील शब्दों का इस्तेमाल
CNE REPORTER, हल्द्वानी/नैनीताल: सोशल मीडिया पर ‘लाइमलाइट’ पाने के लिए महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर पुलिस ने फेसबुक लाइव के दौरान राह चलती महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले एक युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, रक्षित शर्मा नामक एक फेसबुक यूजर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक वीडियो प्रसारित किया था। इस वीडियो में वह वाहन चलाते समय न केवल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहा था, बल्कि राह चलती महिलाओं के लिए बेहद आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
एसएसपी के निर्देश पर त्वरित एक्शन
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री विजय मेहता को तत्काल आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान दमुवाढूंगा निवासी रक्षित शर्मा पुत्र ललित शर्मा के रूप में की।
बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रक्षित शर्मा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (अश्लील कृत्य) में मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही, आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
एसएसपी का कड़ा संदेश: “मर्यादा लांघी तो होगी जेल”
इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट किया है कि जनपद पुलिस महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा:
“सोशल मीडिया हो या सार्वजनिक स्थान, महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी या आपत्तिजनक आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिजिटल फुटप्रिंट्स के जरिए ऐसे असामाजिक तत्वों को ट्रैक कर उनके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

