किच्छा न्यूज़ : गर्भवती-धात्री माताओं को पोषाहार का वितरण
किच्छा। बाल विकास विभाग ने सामुदायिक गतिविधियों के अंतर्गत गोद भराई-अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय किच्छा प्रथम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला व बाल विकास परियोजना अधिकारी रमा रावत ने गर्भवती व धात्री माताओं को पोषाहार वितरित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि गर्भवती व धात्री माताएं कुपोषण की शिकार ना हो इसका ध्यान रखते हुए प्रत्येक महीने पोषण दिवस सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जाता है। आज पोषण दिवस के अवसर पर धात्री व गर्भवती माताओं को जरूरत के अनुसार पोषण सामग्री वितरित करने के साथ ही गोदभराई व अन्नप्रासन का कार्यक्रम भी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिला को अपनी देखरेख के लिए 5000 व पोषाहार देने का प्रबंध किया है। उपस्थित बाल विकास अधिकारी रमा रावत ने बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

इस दौरान सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी, शोभा, बीना, मोहिनी, गीता, कुसुमलता, सुनीता, कविता, सुदेश सेतिया, कुसुमलता, उन्नति शर्मा, रिचा, धन्ना देवी, अनीता शंकरिया, मुन्नी, मीणा, सुनीता, सरिता समेत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सभासद सतीश गुप्ता, शोभित शर्मा, सिमरनजीत कौर, अमित कोहली, रंजना मिश्रा, राजेश कोली, संजीव कुमार, रामपाल, सनी, जीवन लाल, रविंद्र सिंह, मनिंदर, अशोक गुप्ता, कन्हैयालाल, राकेश, सपना आदि लोग उपस्थित थे।