बागेश्वर: एनएसयूआई फिर मुखर, निदेशक को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडेय कैंपस की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई एक बार फिर से मुखर हो गई है। संगठन से जुड़े छात्रों ने कैंपस…

एनएसयूआई फिर मुखर, निदेशक को सौंपा ज्ञापन



सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडेय कैंपस की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई एक बार फिर से मुखर हो गई है। संगठन से जुड़े छात्रों ने कैंपस निदेशक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

छात्र बुधवार को कैंपस में पहुंचे। इसके बाद दो सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन कैंपस निदेशक जीसी साह को सौंपा। छात्रों ने कैंपस भवन में लंबे समय से रंग-रोगन नहीं होने पर नाराजगी जताई। साथ ही कैंपस परिसर में इनकी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं इसमें जंगली जानवरों का रैन बसेरा हो गया है। सांप, बिच्छृ तथा अन्य जहरीले कीड़ों के पनपने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने दोनों ही समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है। मांग करने वालों में बंसत, पकंज समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *