अल्मोड़ाः एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

शराब के रेट घटाकर प्रदेश को शराब प्रदेश बनाने का आरोप सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आज अल्मोड़ा में एनएसयूआई…


शराब के रेट घटाकर प्रदेश को शराब प्रदेश बनाने का आरोप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आज अल्मोड़ा में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। साथ ही सूबे को शराब प्रदेश बनाकर यहां की संस्कृति को कलंकित करने का आरोप लगाया।

एनएसयूआई कार्यकर्ता दोपहर यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए। उन्होंने महंगाई पर लगाम नहीं लगा पाने तथा बेरोजगारी को चरम पर पहुंचाने का आरोप प्रदेश सरकार पर लगाया और उसके खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार तो नहीं दे पा रही है, परंतु शराब को सस्ती कर युवाओं को नशे की ओर धकेलने का प्रयास कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम में बाल विक्रम सिंह रावत, संजू सिंह, सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, अमित बिष्ट, हर्षित दुर्गापाल, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की, छात्रसंघ छात्रा उपाध्यक्ष रुचि, विपुल कार्की, विशाल साह, प्रदीप बिष्ट, ललित सतवाल, नवल बिष्ट, नवीन कनवाल, अमित नेगी, देवेश मिश्रा, प्रदीप प्रसाद, अजय, पवन, रोहन, कार्तिक शशांक, अभिषेक, नमित, तारा चंद्र जोशी, महेश आर्या, सुंदर सिंह लटवाल, मनोज कुमार, एनडी पांडे उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *