बागेश्वर: एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पंडित बद्रीदत्त पांडेय परिसर बागेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। छात्र…

एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पंडित बद्रीदत्त पांडेय परिसर बागेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। छात्र छात्राओं व स्टाफ ने इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए परिसर निदेशक डॉ. दीपा कुमारी ने किया।

निदेशक डा. दीपा कुमारी ने स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हस्ताक्षर अभियान सबके लिए स्वच्छता की प्रतिज्ञा है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा भाकुनी ने स्वयंसेवी छात्र—छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि परिसर एवं आसपास के वातावरण को साफ रखकर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजेश प्रसाद ने पर्यावरण संतुलन को जीवन के लिए अमृत बताया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. भगवती नेगीं ने हस्ताक्षर अभियान को दीर्घकालिक लाभ बताया। हस्ताक्षर अभियान में डॉ. जगवती, डॉ. रेखा भट्ट, उमेश साही, पवन नगरकोटी समेत स्वयंसेवी छात्र—छात्राएं शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा भाकुनी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *