बागेश्वर ब्रेकिंग : अब कांडा के गांव में नवयुवक ने खाई चूहे मार दवा, सीएचसी से बागेश्वर रेफर

बागेश्वर। बागेश्वर जनपद में विषपान का एक ही दिन में तीसरा मामला सामने आया है। अब एक 19 वर्षीय नवयुवक ने चूहे मारने की दवा…

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ से प्रभारी चिकित्साधिकारी व रेडियोलॉजिस्ट हटाए

बागेश्वर। बागेश्वर जनपद में विषपान का एक ही दिन में तीसरा मामला सामने आया है। अब एक 19 वर्षीय नवयुवक ने चूहे मारने की दवा खाली। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काण्डा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। अब खबर आ रही है कि उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय बागेश्वर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार कांडा तहसील के सिमगड़ी गांव के एक नवयुवक को चूहे मारने का जहर खाने के बाद चिकित्सालय लाया गया है। नवयुवक ने जहर क्यों खाया इसका अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन यह पता चला है कि वह 10वीं और 12वीं बेहतरीन अंकों के साथ पास हुआ था। वह घर पर ट्यूशन भी पढ़ाता था। एक ही दिन में ​बागेश्वर जनपद में विषपान का यह तीसरा मामला है। इससे पहले एक युवक को सल्फास खाने के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था। बाद में उसकी मौत हो गई। एक महिला को भी कैरोसिन पीने के बाद चिकित्सालय पहुंचाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। तीन में दो मामले तो काण्डा तहसील के ही हैं।


http://creativenewsexpress.com/jcb-moderator-rejects-poison-death1/


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *