Almora Special: अब पूरे सप्ताह खुलेगा राजकीय जिला पुस्तकालय, समय भी एक घंटा बढ़ा

—डीएम वंदना की पहल पर सुधरेगी पुस्तकालय की दशा—जल्द होगा जीर्णोद्धार, निर्माण अवधि में यहां चलेगा पुस्तकालयसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी की पहल पर प्राचीन राजकीय पुस्तकालय…




—डीएम वंदना की पहल पर सुधरेगी पुस्तकालय की दशा
—जल्द होगा जीर्णोद्धार, निर्माण अवधि में यहां चलेगा पुस्तकालय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी की पहल पर प्राचीन राजकीय पुस्तकालय अल्मोड़ा के दिन बहुरेंगे। इसका जीर्णोद्धार तो होगा ही, साथ ही अब यह पूरे सप्ताह खुलेगा और आगामी 28 मार्च 2022 यानी सोमवार से इसके खुले रहने की अ​वधि एक घंटा बढ़ जाएगी। ऐसे निर्देश डीएम वंदना ने शिक्षा अधिकारियों की बैठक में दिए।

यहां उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा में जिस भवन में राजकीय पुस्तकालय स्थापित है, वह भवन आजादी से पूर्व का बना हैं। इस भवन में सन् 1960 से जिला पुस्तकालय संचालित है। जो लंबे समय से जीर्णोद्धार के लिए तरस रहा है। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय की सुध ली और​ गत दिनों इसका निरीक्षण किया। इसके बाद जिलाधिकारी वन्दना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिला पुस्तकालय भवन की दशा में सुधारने के लिए जीर्णोद्धार के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि इस पुस्तकालय से जिले से अनेक विभूतियों ने पढ़कर उच्च पदों, संस्थानों के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है और वर्तमान में दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पुस्तकालय का जिले के लोगों को विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अधिकाधिक लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए इसके भवन का जीर्णोद्धार करना और इसमें सभी समुचित जरूरी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र ही धनराशि आंवटित कर दी जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के दौरान जिला पुस्तकालय का संचालन करीब स्थित स्काउट गाइड भवन में होगा। इसे एक मॉडल पुस्तकालय के रूप में तैयार करने पर उन्होंने जोर दिया। डीएम ने कहा कि वर्तमान में जिला पुस्तकालय जो सप्ताह में 06 दिन संचालित है। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि अब इसे सुविधा के लिए पूरे सप्ताह संचालित किया जाए और हर दिन इसका समय एक घंटा बढ़ाया जाए। इसी क्रम में अब आगामी सोमवार से जिला पुस्तकालय का समय एक घंटा बढ़ जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *