पीयूष मिश्रा
अयोध्या। कोरोना काल में गरीबों की थाली में मिठास घोलने के लिए सरकार ने एक और नया कदम उठाया है। इसके तहत अंत्योदय कार्डधारकों को अब कोटे से मात्र 18 रुपये में एक किलो चीनी मिलेगी। अयोध्या जिले के 62989 अन्त्योदय कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा। बाजार में 38 से 40 रुपये प्रति किलो चीनी बिकने के कारण प्रदेश सरकार ने चना के साथ-साथ चीनी भी देने का निर्णय लिया है। साढे तीन साल पहले तक राशन की दुकानों में सभी किस्म के राशनकार्ड धारकों को कोटे की दुकान से चीनी मिलती थी। वर्षों पूर्व सरकार ने इसे बंद कर दिया था। किसी भी श्रेणी के कार्डधारक को चीनी नहीं मिल रही थी। वर्षों पूर्व बंद चीनी पुन: सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारकों को अगले माह अक्तूबर से सरकारी राशन की दुकानों से एक किलो चीनी मिलेगी।