HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: अब नीलाम होगी मुक्ति दत्ता की कुर्क भूमि

Almora Breaking: अब नीलाम होगी मुक्ति दत्ता की कुर्क भूमि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बहुउद्देशीय वित्त निगम की करीब 96.45 लाख रुपये की बकायेदार महिला जन जागृति समिति स्नोव्यू स्टेट, कसारदेवी अल्मोड़ा की सचिव मुक्ति दत्ता की कुर्क भूमि अब नीलाम होगी। इसकी ​नीलामी के लिए 21 फरवरी, 2022 की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बहुउद्देशीय वित्त निगम की बकायेदार महिला जन जागृति समिति स्नोव्यू स्टेट, कसारदेवी अल्मोड़ा की सचिव मुक्ति दत्ता द्वारा 96,45,423 रुपये की वसूली के आदेश हुए। मगर बकायेदार द्वारा यह धनराशि एवं अन्य अदायगी नहीं की गई। जिसके फलस्वरूप बकायेदार मुक्ति दत्ता के नाम ग्राम बिनसर के खाता खतौनी संख्या 01 में 0.358 हेक्टेअर (सत्रह नाली पन्द्रह मुटठी) तथा ग्राम माट के खाता संख्या 128 मध्ये 0.005 हेक्टेअर (चार मुटठी) भूमि की 10 जून, 2020 को कुर्की की स्वीकृति की गयी है।

उन्होंने बताया कि उक्त अचल सम्पत्ति के विक्रय के लिये उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 284 या धारा 286 के अधीन 96,45,423 रुपये की धनराशि एवं अन्य अदायगी न किये जाने के फलस्वरूप बकायेदार के नाम उक्त भूमि को कुर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति भूमि की नीलामी 21 फरवरी, 2022 को कार्यालय तहसीलदार अल्मोड़ा में पूर्वान्ह्/अपरान्ह् की जायेगी। जिसके लिए विक्रय अधिकारी नायब तहसीलदार ग्रामीण अल्मोड़ा को नामित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments