AlmoraCNE SpecialUttarakhand

Almora Special: अब मिलकर काम करेंगे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय व टेक्नो हब, करार पर हुए दस्तखत


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एवं टेक्नो हब देहरादून मिलकर अब उत्तराखंड में शैक्षणिक, अकादमिक एवं अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। ऐसा करार इन दोनों संस्थानों के बीच सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता एमओयू हस्ताक्षर हुए हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट एवं टेक्नो हब देहरादून की ओर से डॉ. रीमा पंत ने करार पर दस्तखत किए।

यहां कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में टेक्नो हब देहरादून की डॉ. रीमा पंत ने करार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि विश्वविद्यालय के साथ नौलों के संरक्षण के कार्य होंगे। इसके अलावा भविष्य में उत्तराखंड में होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने करार पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एवं टेक्नो हब देहरादून के आपसी समन्वय से उत्तराखंड राज्य में शिक्षा एवं जन संसाधनों के आदान-प्रदान, स्वास्थ्य, पर्यावरण, रोजगार, नियोजन, डिज़ाइन, विज्ञान, तकनीक, प्रबंधन, विधि आदि के संबंध में कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थानों के समन्वय से शोध एवं शैक्षिक गतिविधियों के साथ समाजिक जागरूकता के कार्य होंगे। उन्होंने इस करार को एक बड़ी उपलब्धि बताया हैं।

दोनों संस्थाओं के साथ नौला फाउंडेशन भी नौला के संरक्षण के लिए भविष्य में कम्युनिटी के लिए कार्य करेगा। जिसके लिए तैयारियां की जाएंगी। प्राथमिक स्तर पर कुछ नौलों को चयनित कर पुनरुद्धार का प्रयास किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, योग शिक्षा, दृश्यकला संकाय सहयोग करेंगे। इस अवसर पर युवा सिद्धार्थ राघव ने पानी की शुद्धता मापने वाले उपकरण की जानकारी साझा किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी, कुलसचिव डॉ.देवेंद्र सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता शिक्षा प्रो. शेखर चन्द्र जोशी, डॉ. ममता असवाल, डॉ. वसुधा पन्त, डॉ. राजेन्द्र राठौड़, डॉ. नवीन भट्ट, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. ललित जोशी आदि कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती