अल्मोड़ा, 8 अगस्त। जनता की सुविधा के लिए अल्मोड़ा नगर की माल रोड में अब चलने वाले ई—रिक्शों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो जाएगी। यह निर्णय जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया जा चुका है। जिसमें तय हुआ है कि अल्मोड़ा नगर में शिखर तिराहे से सिटी माल तक के बीच लोकल सफर के लिए चार अतिरिक्त रिक्शे संचालित होंगे, जबकि चार ई—रिक्शा पहले से संचालित हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त निर्धारित की गई है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी ने बताया कि आवेदनकर्ताओं में से रिक्शा संचालन के लिए चयन लाटरी पद्धति से होगा। जो 24 अगस्त, 2020 को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में होगा।
अल्मोड़ा : माल रोड में दौड़ेंगे अब दोगुने रिक्शे
अल्मोड़ा, 8 अगस्त। जनता की सुविधा के लिए अल्मोड़ा नगर की माल रोड में अब चलने वाले ई—रिक्शों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो जाएगी। यह…