बागेश्वर। नवागत जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहना है कि मीडिया समाज में चेतना विकसित करने और शासन की योजनाओं का फीडबैक देने का काम करता है। उन्होंने यहां एक पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि वे चाहेंगे कि मीडिया प्रशासन को जनसमस्याओं की जानकारी दे, ताकि योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को रोजगार देने की सरकार की प्रथमिकता है। कोरोना काल में यहां लौटे प्रवासियों को यहीं पर रुकने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बैंक से लोन दिलाकर प्रवासियों को रोजगार देने में सहायता करे। प्रवासियों को घरों पर ही रोजगार देने के लिए मनरेगा सबसे सशक्त माध्यम साबित हो सकता है।उन्होंने कहा कि टूरिज़्म व उद्यान के क्षेत्र में रोजगार पाने के इच्छुक लोगों के भी सरकार हर संभव मदद करेगी। अपनी प्राथमकिताएं गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों इलाकों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि पर्यटन में बागेश्वर का अपना अलग स्थान बने। साथ ही यहां रिवर राफ्टिंग, पैरागलिडिंग की संभावना तलाशी जाएगी, इसके लिए सरकारी मशीनरी को ज़िम्मेदार बनाया जाएगा।
इसके अलावा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना भी उनकी प्राथकिमता होगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सूचना अधिकारी को पूरी जानकारी शाम तक दें कि वे प्रेस के लिए विज्ञप्ति बनाकर तथ्यपूर्ण जानकारी शेयर करें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में लोनिवि को निर्देश दे दिए गए हैं कि बंद हो रही सड़कों को तुरंत खोला जाए। सिंचाई के नालियां खोलने के लिए भी सिचांई विभाग का निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले वाहन चालकों का रेपिड टेस्ट किये जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि संक्रमण को तुरंत रोका जा सके।