Almora News: अब उपभोक्ताओं को मैसेज से मिलेगी पेयजलापूर्ति की सूचना, पेयजल संबंधी समस्या पर संज्ञान लेकर जिलाधिकारी वंदना ने कसे जल संस्थान के अफसरों के पेंच

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर में आये दिन पेयजल समस्या पर जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अफसरों के पेंच कसे। उन्होंने जल…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर में आये दिन पेयजल समस्या पर जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अफसरों के पेंच कसे। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें निर्देशित किया कि पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायें। डीएम के निर्देशानुसार अब मैसेज से पेयजलापूर्ति की सूचना मिलेगी।

कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को पेयजल वितरण की व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था के वितरण के सम्बन्ध में सभी कनेक्शनधारियों का डाटबेस तैयार कर लिया जाय। जिसके बाद सभी के मोबाइल नम्बरों पर पानी आने के समय की सूचना बल्क मैसेज के माध्यम से दी जाय, ताकि पूर्व सूचना से लोग समय पर पानी भर सकें। उन्होंने इस कार्य को 15 दिन के भीतर प्रारम्भ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने इस दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन अल्मोड़ा नगरीय पम्पिंग योजना के कार्य में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि इसके लिए ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया जाय। नई पेयजल पम्पिंग योजना जल्द से जल्द से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए इसके लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को नोडल अधिकारी नामित किया, जो प्रत्येक सप्ताह योजना का स्थलीय निरीक्षण करके उसकी सूचना जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से अल्मोड़ा नगर में पेयजल की समस्या से निजात मिल पायेगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में अधिशासी अभियन्ता केडी भट्ट, केएस खाती के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *