Breaking NewsCovid-19NainitalUttarakhand

कालाढूंगी न्यूज : अब बाजार की दोनों लाइन खुलेंगी हर दिन, बैठक में लिया गया निर्णय

कालाढूंगी। एसडीएम विनय नाथ शुक्ल व सीओ पंकज गैरोला ने नगर पंचायत व व्यापार मंडल के साथ बैठक कर नए आदेश जारी होने के बाद बाजार की दुकानें खोलने को लेकर व्यापारियों से सुझाव मांग कर अधिकतर व्यापारियों की एक राय होने पर बाजार के दोनों लाइन प्रतिदीन खोले जाने के आदेश दिए। वहीं नियमो का पालन ना करने वालो के खिलाफ सख्ती बरतने को कहा। अब नए नियम के अनुसार दोनों लाइन प्रतिदिन सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खुलेगी । बैठक में एसडीएम शुक्ल ने बताया कि शर्तों के साथ अब बारबर की दुकान भी खुल सकेगी। वहीं उन्होंने बताया कि सब्जी बाजार अपने स्थान पर ही लगेगा ।दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक प्रितिदिन खुलेंगी उन्होंने कहा कि लॉकडाउन व धारा 144 का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ पंकज गैरोला ने कहा कि हर दुकानदार को सेनेटाइजर रखना होगा व मास्क तथा दस्ताने का भी प्रयोग करना होगा। उन्होने कहा कि बिना मास्क लगाए ग्राहक को दुकानदार सामान न दें। एसडीएम शुक्ल व सीओ गैरोला ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए सभी लोग समाजिक दूरी बनाए रखें और तथा बिना वजह घरों से निकलकर बाहर न आएं। जरूरत का सामान लेने पर ही बाजार आएं या कहीं जाएं। उन्होंने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, फास्ट फूड, चाय की दुकान आदि प्रतिबंधित दुकान नहीं खुलेंगी। होटल की रसोई खुलेंगी ओर फोन पर बुकिंग कर घर तक खाने की डिलेवरी की जा सकती है।एसडीएम ने बताया कि जर्वत पड़ने पर जिले में बिना पास के आ जा सकते है । वही जिले से बहार जाने के लिए अनुमती लेनी जरूर होगी इधर थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा कि आदेशों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा बिना मास्क बाजार या बाहर घूमने वालों के चालान किये जायेंगे। इस दौरान एलआईयू से सुरेंद्र नेगी,नगर पंचायत से भोपाल बोरा, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर खनायत, पूर्व अध्यक्ष वकील अहमद,शाकिर हुसैन,कैलाश बुडलाकोटि, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के मयंक महरा, डा, सीमा जोशी, मो. मेहताब, राजेंद्र सिंह नेगी, चंद्र शेखर तिवारी, कैलाश बुधलाकोटी, नीरज तिवारी, नंद राम, वही व्यापारी,नदीम अहमद, कवि अग्रवाल, मो, शहजाद पूरन जोशी व खालिद सिद्दीकि आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती