शराब तस्कर भी पहुंचे सलाखों के पीछे
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। एक ओर जहाँ बनभूलपुरा थाना पुलिस और विशेष ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने 200 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर लालकुआं और भवाली पुलिस ने तीन अलग–अलग कार्रवाइयों में शराब तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन–2025” के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थाना बनभूलपुरा पुलिस व विशेष ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने हिमालय स्कूल के सामने गौला बाइपास रोड पर दबिश दी। टीम ने जुबैर पुत्र मरहूम मौबीन, निवासी उतर उजाला वार्ड नं. 30, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से कुल 200 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनमें 100 इंजेक्शन रेस्टिजेसिक (बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन) और 100 इंजेक्शन एविल (फेनिरामिन मेलेट) शामिल हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक हरपाल सिंह (प्रभारी विशेष ऑपरेशन ग्रुप), उप निरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा, कांस्टेबल अरुण राठौड़, कांस्टेबल संतोष बिष्ट और कांस्टेबल अतहर शामिल रहे।

लालकुआं और भवाली में शराब तस्कर पकड़े गए
इसी क्रम में लालकुआं पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में दो अलग–अलग कार्रवाइयाँ कीं। पहली कार्रवाई में नगीना कॉलोनी ठोकर से दानिश पुत्र बड्डे अंसारी निवासी बंगाली कॉलोनी लालकुआं को 21 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब उसे दानू सिंह बिष्ट द्वारा बिकवायी जा रही थी।
दूसरी कार्रवाई में रेलवे पटरी किनारे मंदिर के पास से सौरभ विश्वास उर्फ गोपी पुत्र विश्वजीत निवासी राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी लालकुआं को 51 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि यह शराब चंदन टाकुली द्वारा बिकवायी जा रही थी।
वहीं, भवाली पुलिस ने सुरेंद्र सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी ग्राम नौगांव, पोस्ट बड़गांव, जिला अल्मोड़ा को 96 पाउच देशी मसालेदार शराब के साथ दबोचा। सभी मामलों में अभियुक्तों और शराब बिकवाने वालों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम की धारा 60/69(बी) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। लालकुआं की गिरफ्तारी टीम में कांस्टेबल आनंदपुरी, कांस्टेबल चंद्रशेखर और कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल रहे।

