हल्द्वानी न्यूज : कांग्रेसी ही नहीं अब भाजपाई भी कर रहे हेमंत सा​हू की गौसेवा की सराहना, हेमंत द्विवेदी पहुंचे

हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में आज लगातार 50वें दिन सेवा जारी रही। इस दौरान सैकड़ों गायों को हरी…




हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में आज लगातार 50वें दिन सेवा जारी रही। इस दौरान सैकड़ों गायों को हरी घास व भूसा खिलाया गया। गौ सेवा में पूर्व राज्यमंत्री हेमन्त द्विवेदी ने हिस्सा लिया। गायों को चारा खिलाया गौ सेवा में लगी टीम की जमकर सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई देते हुये कहा कि पूरा राज्य जहां पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है वहीं हल्द्वानी में पिछले 50 दिनों से हेमन्त साहू, पंकज कश्यप व उनकी टीम लगातार बेजुबान जानवरों व गायों को चारा पानी उपलब्ध करा रहे हैं।

यह बहुत कठिन कार्य बिना रुके थके किया जा रहा है वह सराहनीय हैं। इस मौके पर पूर्व सभासद शकील सलमानी, कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह, राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट वीरेंद्र कुमार कुमार शर्मा, कर्मचारी नेता सुरेश चंद्र कपिल, एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू, प्रज्ञान शर्मा, साहिल राज, हैप्पी महेश्वरी, संदीप यादव, सचिन राठौर, सूरज मिस्त्री व अंशुल रॉनी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर हेमन्त साहू ने कहा कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *