HomeUttarakhandNainitalबैंक हड़ताल : बैंक कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंची पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर...

बैंक हड़ताल : बैंक कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंची पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन, की जोरदार नारेबाजी

हल्द्वानी। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर यूनाइटेड बैंक कर्मी यूनियन की हड़ताल के आज दूसरे दिन मंगलवार को भी भारतीय स्टेट बैंक के बाहर यूनाइटेड बैंक यूनियन के कर्मचारियों, पीएनबी व पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन काठगोदाम शाखा के कार्यकारिणी अध्यक्ष महेंद्र चौधरी की मौजूदगी में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर यूनियनों के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। पूर्वोततर रेलवे मजदूर यूनियन कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार ,संयुक्त शाखा मंत्री बृजेश चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी व कार्यकारिणी सदस्य राघवेंद्र कुमार इस आदोलन में शामिल हुए।

बैंक हड़चाल को लेकर कर्मचारियों का कहना था कि आज जिस प्रकार से हमारे वेतन में कोई भी वृद्धि नहीं की गई है, हम लोगों से हर समय काम लिया जाता है, जिसके बाद बैंक कर्मी अभी भी अपने आपको पिछड़ा महसूस करता है। हल्द्वानी में दो दिवसीय हड़ताल के अंतिम दिन यूनियन पदाधिकारियों ने बैंकों के निजीकरण का जमकर विरोध किया। उन्होंने सरकार से कड़े नियम बनाने की मांग करते हुए बैंक डिफाल्टर के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

ब्रेकिंग न्यूज: सभी बैंकों का नहीं होगा निजीकरण- सीतारमण

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub