पंतनगर से जयपुर, अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू
पंतनगर समाचार | पंतनगर से जयपुर, अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, जी हां आज रविवार को पंतनगर से जयपुर होते हुए अहमदाबाद को जाने वाली इंडिगो हवाई सेवा का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुभारंभ किया।
उन्होंने इस अवसर पर फ्लाइट से जयपुर जाने वाले यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें पहला बोर्डिंग पास सौंपा। पहले दिन 27 यात्रियों ने जयपुर के लिए उड़ान भरी।
इंडिगो एयर आज 26 मार्च से Pantnagar to Jaipur के बीच रोजाना नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके लिए इंडिगो ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इंडिगो इस हवाई मार्ग पर एटीआर-76 (76 सीटर) विमान का संचालन करेगी।
इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को करीब एक माह पूर्व पंतनगर-जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। प्राधिकरण और कंपनी के बीच सभी नियम व शर्तों पर सहमति के बाद अब यह हवाई सेवा आज 26 मार्च से शुरू हो गई है।
शुरूआत में जयपुर के लिए न्यूनतम किराया करीब 3500 रुपये (अलग-अलग तिथियों में कम या ज्यादा) निर्धारित किया है। इस फ्लाइट के शुरू होने से अब Pantnagar to Jaipur के बीच दूरी मात्र सवा घंटे में सिमट जाएगी।
Pantnagar to Jaipur के लिए फ्लाइट सेवा एक बड़ी उपलब्धि – अजय भट्ट
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे है। इस एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिल सके इसके लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट लगातार कयावद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कारवाई अंतिम चरण पर है। उन्होंने Pantnagar to Jaipur के लिए शुरू हुई फ्लाइट सेवा को एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को तो प्रोत्साहन मिलेगा ही साथ ही यहां के लोगों को विभिन्न माध्यमों से रोजगार भी मिलेगा।
बेहद दुःखद: उत्तराखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत