⏩ होटल व्यवसायियों की समस्याओं से वाकिफ हुए विधायक प्रमोद नैनवाल
⏩ पर्यटन व्यवसाय में आ रही कमी पर गंभीर चिंतन
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात रानीखेत नगर में पर्यटन व्यवसाय में निरंतर आ रही कमी से जूझ रहे पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों ने विधायक प्रमोद नैनवाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने होटल एसोसिएशन रानीखेत के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि पर्यटक नगरी के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन नगरी के नाम से रानीखेत की पहचान भी विशेष पर्यटन नगरों में की जाती है, लेकिन विगत कई वर्षों से देखने में आया है कि रानीखेत के पर्यटन में बहुत कमी आयी है। जिससे नगर के सभी प्रकार के व्यवसाय में काफी नुकसान देखने को मिला है। बुधवार को विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल द्वारा होटल एसोसिएशन रानीखेत के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया।
जिसमें डॉ० नैनवाल ने रानीखेत के पर्यटक व्यवसाय में आ रही परेशानियों को जाना और पदाधिकारियों को अपने स्तर से समस्याओं के समाधान के लिए भरोसा दिलाया। बैठक में रानीखेत से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रानीखेत से होते हुए चार धाम यात्रा मार्ग को मानचित्र में स्थान देने, दलमोटी जंगल सफारी बनाये जाने, चौबटिया गार्डन का पर्यटन दृष्टि से विकास किये जाने, भालू डैम को विक्सित करने, रोप वे निर्माण, आशियाना पार्क के हालत सुधारने, रानीखेत के नाम के साइन बोर्ड लगाए जाने, रामनगर रानीखेत मार्ग सहित अन्य सडको कि हालत सुधारने, एडवेंचर स्पोर्ट्स पर फोकस करने जैसे अनेक विषयों पर अपनी बात विधायक नैनवाल के समक्ष रखी।
विधायक डॉ० प्रमोद नैनवाल ने कहा की उनके द्वारा सभी बिन्दुओ को नोट किया गया है और एक-एक कर सभी समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्ण प्रयास किये जायेंगे। बैठक में हिमांशु उपाध्याय, जगदीश अग्रवाल, मनीष चौधरी, दीप पांडेय, अंशुल साह, हर्षवर्धन पंत, प्रकाश आर्य सहित कई होटल स्वामी उपस्थित थे।