HomeUttarakhandAlmoraपिछड़ा वर्ग का कोई भी मतदाता सर्वेक्षण से वंचित न रहेः वर्मा

पिछड़ा वर्ग का कोई भी मतदाता सर्वेक्षण से वंचित न रहेः वर्मा

👉 अल्मोड़ा विकासभवन सभागार में आयोग के अध्यक्ष ने ली बैठक
👉 अन्य पिछड़े वर्ग के सर्वेक्षण कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में जनसुनवाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बीएस वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में नगर पालिका क्षेत्र, नगर पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर पर अन्य पिछड़े वर्ग के सर्वेक्षण कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में जन सुनवाई बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का कोई भी मतदाता सर्वेक्षण में वंचित न रहे।

अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने जन सुनवाई बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अन्य पिछडे वर्ग के सर्वेक्षण के प्रकरण में निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अन्य हितबद्ध जन सामान्य के साथ नगर पालिका अल्मोड़ा, चिलियानौला रानीखेत, नगर पंचायत भिकियासैंण, द्वाराहाट एवं चौखुटिया मे अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि जिन स्थानीय निकायों, नगरपालिकाओं, जिला पंचायत के चुनाव होने हैं, उनमें अन्य पिछड़ा वर्ग का कितना प्रतिशत आरक्षण होगा, इस आधार पर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग जिला स्तर पर जाकर आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कोई भी पिछड़ा वर्ग मतदाता इस सर्वेक्षण में वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई परिवार सर्वेक्षण कार्य में छूट गया है तो उसका नाम अवश्य रूप से जोड़ा जाय। अध्यक्ष ने कहा कि जो समस्यायें सर्वेक्षण के दौरान आ रही हैं, उन समस्याओं को शासन के सम्मुख रखा जायेगा। इस दौरान सदस्य सचिव एकल समर्पित आयोग व अपर सचिव पंचायती राज ओमकार सिंह ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के क्रम में इस आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग के माध्यम से जन सुनवाई कार्यक्रम सभी जनपदों में किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के आकड़े सही हैं या गलत, इस पर सर्वेक्षण किया जा रहा है।

बैठक में उपस्थित सभी सभासदों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव अध्यक्ष के सम्मुख रखे। अध्यक्ष ने सभी सुझावों को उत्तराखण्ड शासन के सम्मुख रखते हुए उनका निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भरत त्रिपाठी सहित समस्त सभासद व स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub