Bageshwar: जिला पंचायत के नौ सदस्य आंदोलन पर अडिग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत नौ सदस्यों ने गुरुवार को धरना दिया। उन्होंने कहा कि बजट आवंटन की जांच अधर में है, जो आंदोलन की वजह बना है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर वे तीसरी बार धरने पर हैं। पिछली बार आश्वासन मिले थे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का धनराशि का सामान वितरण का भरोसा दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। सौर ऊर्जा के स्ट्रीट लाइटों में जर्बदस्त घोटाला है। जिसकी भी जांच होनी चाहिए। जिला पंचायत के एक सदस्य का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। अधिकतर सौर ऊर्जा की लाइटें खराब पड़ी हैं। कई स्थानों पर लगी ही नहीं हैं। सदस्यों ने जिलाधिकारी से जांच कर संंबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कहा कि वह जिला पंचायत में व्याप्त अनियमिताताओं का समाधान होने के बाद ही धरने से उठेंगे। इस दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, वंदना ऐठानी, गोपा धपोला, रूपा कोरंगा, इंदिरा परिहार, रेखा देवी, सुरेंद्र सिंह खेतवाल आदि उपस्थित थे।