HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: 'बिल लाओ इनाम पाओ' योजना से नौ भाग्यशाली उपभोक्ताओं को इनाम

Bageshwar: ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना से नौ भाग्यशाली उपभोक्ताओं को इनाम

— राज्य कर विभाग की योजना से उपभोक्ताओं में खुशी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य कर विभाग की ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना के तहत नौ भाग्यशाली एवं जागरूक उपभोक्ताओं को इनाम वितरित किए गए। अगले माह लक्की ड्रा किया जाएगा। योजना से उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है। राज्य कर विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए यह योजना बनाई है। जिसके तहत उन्हें कोई भी समान खरीदते समय बिल लेना है।

खास बात ये है कि बिल पर जीएसटी नंबर होना जरूरी है। उस बिल को कर विभाग के बिलपुक एप पर डालना है। इससे पूर्व एप को डाउनलोड करना है। बुधवार को असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर, अशोक सिंह गर्ब्याल ने लक्की ड्रा नौ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। जिसमें आरे निवासी मीना भाकुनी, उमेश, सैंज निवासी शोभा गास्वामी को पुरस्कार प्रदान किए गए। असिस्टेंट कमिश्नर गर्ब्याल ने बताया कि राज्य कर विभाग उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है। वह जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों से ही समान खरीदें। बिल, बिल आफ सप्लाइ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इनामी योजना के राज्य स्तर पर प्रत्येक माह लक्की ड्रा निकाले जा रहे हैं। जिसमें प्रोत्साहन पुरस्कार 500 मोबाइल, 500 स्मार्ट वॉच, 500 ईयर पॉडस वितरित किए गए हैं। साथ ही योजना के अंत में निकाले जाने वाले मेगा ड्रा के पुरस्कार भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनामी योजना में प्रतिभाग करने के लिए बिलपुक एप डाउनलोड करना है। जिसमें सभी तरह की जानकारी है। आम उपभोक्ता अधिकाधिक योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments