HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: रात का समय, वाहन में 8 की जगह 12 यात्री, नशे...

अल्मोड़ा: रात का समय, वाहन में 8 की जगह 12 यात्री, नशे में चालक

✍️ यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला बोलेरो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
✍️ नाबालिग बिना हेलमेट स्कूटी चलाते मिला, 25 हजार रुपये का चालान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रात बोलेरो वाहन में 12 यात्रियों की जान को जोखिम में डालने वाला चालक पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोच लिया। ​वजह ये थी कि 8 सीटर वाहन में 12 सवारियां बिठाई थीं और चालक शराब के नशे में पाया गया। वाकया रविवार रात करीब डेढ़ बजे का है। एक दूसरे मामले में नाबालिग स्कूटी चलाते पकड़ा, तो उसके अभिभावक का 25 हजार रुपये का चालान कर दिया गया।

हुआ यूं कि सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार द्वारा लोधिया बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हल्द्वानी से बागेश्वर को जा रहे बोलेरो वाहन संख्या UK 02TA 1596 को चेक किया, तो पाया कि वाहन में 8 की जगह 12 सवारियां बिठाई हैं। वहीं उसका चालक सूरज कुमार निवासी भुरचुनिया, नदीगांव, बागेश्वर शराब के नशे में पाया गया। जिसे मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर लिया गया और यात्रियों को अन्य वाहन से गन्तव्य को भेजा गया।
नाबालिग चला रहा था स्कूटी, 25 हजार का चालान

अल्मोड़ा: जिले की रानीखेत कोतवाली अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मजखाली कृष्ण कुमार द्वारा मजखाली पर गत दिवस चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान स्कूटी संख्या UK 01B 6319 स्कूटी को रोका। शक होने पर वाहन चालक से उसकी उम्र पूछी, तो चालक की उम्र 16 वर्ष 05 माह निकली। वह बिना हेलमेट के ही स्कूटी चला रहा था। वाहन चालक नाबालिग होने पर स्कूटी को सीज कर लिया गया और नाबालिग चालक के अभिभावक का धारा 199A mv act के अंतर्गत 25 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। साथ ही अभिभावक को थाने बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसिलिंग की गई और भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन नहीं देने की उचित हिदायत दी गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments