Bageshwar: रात चोरों ने खंगाली परचून की दुकान, 35 हजार की नगदी उड़ाई

घटना को लेकर दुकानदारों में उभरा आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर के सैम मंदिर वार्ड में अज्ञात चोरों ने एक परचून की दुकान खंगाल दी।…

हल्द्वानी : हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, 35 तोला सोना और नगदी चोरी

घटना को लेकर दुकानदारों में उभरा आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर के सैम मंदिर वार्ड में अज्ञात चोरों ने एक परचून की दुकान खंगाल दी। गल्ले से 35 हजार रुपये की धनराशि उड़ा ले गए। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। पीड़ित दुकानदार ने 112 पर काल कर आपबीती दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सैम मंदिर वार्ड के नदीगांव में हरीश पांडे पुत्र स्व. बचीराम की परचून की दुकान है। वह बीती रात लगभग 10.30 बजे से दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह दुकान खोलने को आए। देखा तो सटर के ताले खुले हुए थे। वह परेशान हो गए। सीधे गल्ले को देखा। वहां रखे 35 हजार रुपये गायब मिले। उन्होंने सामने की दुकान पर लगे सीसीटीवी खंगाली। उसमें रात में लगभग 1.30 बजे दो लोग उसमें दिख रहे हैं। वह एक बाइक से वहां आए। चहलकदमी की और कुछ समय बाद चले गए।

उन्होंने तत्काल घटना की सूचना 112 पर दी है। पुलिस से अज्ञात चोरों का पता लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर, नदीगांव क्षेत्र में लंबे समय से दुपहिया वाहनों से तेल चोरी का गिरोह भी काम कर रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से गश्त करने और अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने कहा कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *