हल्द्वानी। रामपुर से काठगोदाम के बीच हो रहा एनएच 109 का निर्माण कार्य लालकुआं से हल्द्वानी के बीच एनएच चौड़ीकरण का कार्य पिछले 2 साल से बंद पड़ा है। लिहाजा निर्माणाधीन एनएच के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और अब तक कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं, लेकिन लंबे समय से न तो शासन ने इसकी सुध ली है और ना ही सरकार ने, वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि निर्माण रुकने के पीछे कई स्थानों पर लोगों की जमीनों का अधिग्रहण होना था जिसे प्रशासन ने समाधान कर दिया है जल्द ही एनएच की निर्माणदाई संस्था द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
देखिए, क्यों बहने लगी लालकुआं कोतवाली की नाली में शराब