NainitalPoliticsUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नव मनोनीत संरक्षक गुप्ता व महानगर प्रभारी गोयल का स्वागत
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल महानगर हल्द्वानी के मनोनीत संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व महानगर प्रभारी अजय कृष्ण गोयल का बरेली रोड हल्द्वानी में व्यापारियों ने स्वागत किया। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत हुए कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर,महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,विशेष तौर पर मौजूद थे। जिला युवा अध्यक्ष अतुल गुप्ता के संचालन में हुए कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वे वह व्यापारी हित में काम करेंगे। बैठक में दोनों पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर रवि गुप्ता, राहुल दुआ,उमेश गुप्ता,सुल्तान शाहनवाज,आकाश जायसवाल,उदय गुप्ता व अंकित नदगली आदि लोग उपस्थित थे।