Tehri GarhwalUttarakhand

उत्तराखंड:झील में मिला लापता छात्र का शव, पत्र पर लिखा था ‘आई लव यू मॉम’

नई टिहरी| तीन दिन से लापता चल रहे कान्वेंट स्कूल के दो छात्रों में से एक का शव टिहरी बांध की झील से बुधवार को बरामद हुआ है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। एसडीआरएफ और थाना पुलिस को झील किनारे स्कूल ड्रेस और जूते बरामद हुए हैं। मृत छात्र के कपड़ों के पास गणित का प्रश्नपत्र भी मिला है। प्रश्नपत्र पर उसने आई लव यू मॉम लिखा है। घटना से परिवार सहित पूरे नगर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला व वर्तमान में नई टिहरी के ई. ब्लॉक निवासी राम सिंह कंडवाल जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है। उनका एक बेटा और बेटी है। बेटा आशीष कंडवाल उर्फ साहिल का शव झील किनारे बरामद होने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का इकलौता चिराग बुझने से मां रजनी देवी, पिता राम सिंह और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि कान्वेंट स्कूल में 19 सितंबर को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का गणित का प्रश्नपत्र था। स्कूल से पेपर छूटने के बाद कक्षा नौ में अध्ययनरत ई. ब्लॉक निवासी आशीष कंडवाल उर्फ साहिल (15) पुत्र राम सिंह कंडवाल और मेन मार्केट नई टिहरी निवासी रक्षित पंवार (15) पुत्र रमेश पंवार लापता हो गए थे। दोपहर एक बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ढूंढखोज शुरू की।

कहीं पता न चलने पर शाम को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों बौराड़ी से बीपुरम की ओर पैदल जाते हुए दिखाई दिए लेकिन इसके आगे वह कहां गए किसी को पता नहीं है। मंगलवार दिनभर पुलिस ने भागीरथीपुरम, कोटी कॉलोनी और टिहरी झील के आसपास तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड : लापरवाही बरतना 7 अधिकारियों को पड़ा भारी, डीएम ने रोका वेतन

बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ ने फिर तलाशी अभियान चलाया। कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस को कोटी कॉलोनी के शमशान घाट के समीप झाड़ियों में सफेद कपड़ा दिखा। पुलिस जैसे वहां उतरी तो एक छात्र की स्कूल ड्रेस, जूते मिले। सर्च अभियान तेज किया गया तो आशीष कंडवाल का शव करीब 30 फीट गहराई में टिहरी झील के पानी के भीतर मिला।

स्कूल ड्रेस से गणित का प्रश्नपत्र मिला है जिसमें आशीष ने आई लव यू मॉम लिखा हुआ है। कोतवाल भंडारी ने बताया कि दूसरे छात्र की तलाशी जारी है। एक जूता और मिला है। शाम छह बजे अंधेरा होने पर सर्च ऑपरेशन बंद किया गया है। गुरुवार को दोबारा से सर्च अभियान चलाएंगे। शव की शिनाख्त के लिए छात्रों के परिजनों को बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकते हैं ये 5 टेस्टी हेल्दी स्‍नैक्‍स चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे | Multani Mitti मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने से होते हैं स्वास्थ्य लाभ तुलसी का सेवन करने से होते कई स्वास्थ्य लाभ केले की चाय पीने से मिलते हैं कई फायदे
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती