रामनगर : टीम “नेकी की दीवार” की शिक्षा-रोजगार के क्षेत्र में नई पहल
रामनगर। बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को रोजगार परक परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग देने की शुरुआत टीम “नेकी की दीवार” द्वारा प्रज्ञा स्टडी सर्किल, शान्तिकुंज गली नंबर-04, लखनपुर रामनगर के माध्यम से की है। जहां विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन कार्य किया जा रहा है।
टीम “नेकी की दीवार” के अध्यक्ष तारा चन्द्र घिल्डियाल ने अध्ययन केंद्र के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में कहा कि टीम “नेकी की दीवार” के सदस्य रामनगर क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बीपीएल परिवारों के छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने जा रही है। क्षेत्र में कई गरीब छात्र-छात्राएं उचित कोचिंग के अभाव में रोजगार तथा शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं परंतु अब नेकी की दीवार इन लोगों के लिए रोजगार व शिक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करा रही है।
गौरतलब है कि तहसील रामनगर में तैनात राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल ने 4 वर्ष पूर्व रामनगर क्षेत्र में “नेकी की दीवार” संस्था को स्थापित किया था, जोकि पूर्णतया सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था है।
इस अवसर पर प्रज्ञा स्टडी सर्किल के अध्यापक सात्विक अग्रवाल, रंजीत, मोहित कालरा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।