बागेश्वर: विश्व प्रसिद्ध कौसानी में नये विकास कार्य—पार्वती दास

✍️ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कार्यक्रम में बोलीं विधायक ✍️ मानसखंड मंदिरा माला में जुड़ेंगे बैजनाथ व बागनाथ मंदिर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक पार्वती दास ने…

विश्व प्रसिद्ध कौसानी में नये विकास कार्य—पार्वती दास

✍️ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कार्यक्रम में बोलीं विधायक
✍️ मानसखंड मंदिरा माला में जुड़ेंगे बैजनाथ व बागनाथ मंदिर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक पार्वती दास ने कहा कि कौसानी का विश्व में विशेष स्थान है, इसे और अधिक विकसित किया जाएगा। कौसानी में स्टार गेजिंग व बर्ड ट्रेल का निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण मानसखण्ड मंदिरमाला के अन्तर्गत बैजनाथ मंदिर एवं बागनाथ मंदिर बागेश्वर को चयनित किया गया है। जिसमें जल्द विकास कार्य करवाये जायेगें। द्वितीय चरण में कोटभ्रामरी मंदिर डंगोली को चयनित किया गया है। कौसानी में पर्यटकों के मनोरजंन हेतु ईको पार्क की स्थापना, सोलर स्ट्रीट लाईट, पेयजल व्यवस्था, पैराग्लाईडिंग हेतु प्रयास किये जायेंगें। इसके उपरांत विधायक ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इस दौरान चैंबर आफ कामर्स ने 80 वर्षीय पर्यटन गाइड को सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर कौसानी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पार्वती दास ने कहा कि कौसानी में सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रयासरत है। कहा कि इसके लिए शीघ्र धन स्वीकृत कराने के प्रयास किए जाएंगे। चैंबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष विपिन उप्रेती ने कौसानी-भतड़िया मोटरमार्ग को लोअर माल रोड के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा। होटल व्यवसायी भैरव दत्त जोशी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि कौसानी में वर्ष भर पर्यटकों का आना जाना रहता है जिसके लिए पर्यटन व्यवसायी हमेशा तत्पर रहते हैं। इस दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम समेत पर्यटन व्यवसायी गिरीश कांडपाल, थ्रीश कपूर, मनोज अरोरा, पवन मेहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *