सल्टः नई कंपनी ने शुरू किया काम, शीघ्र बनेगा मरचूला-भिकियासैंण मोटरमार्ग

विधायक महेश जीना ने किया निर्माण कार्य का श्रीगणेश
- पहली कंपनी से काम वापस लेकर दूसरी को सौंपा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के सल्ट विकासखंड के अंतर्गत मरचूला-भिकियासैंण सड़क का निर्माण कंपनी की कोताही से लटक गया था, लेकिन अब विधायक के प्रयासों व पब्लिक डिमांड के बाद फिर इस सड़क के निर्माण की राह खुल गई है। अब जल्द इसका कार्य पूरा होगा। यहां गौरतलब है कि पहले सडक़ निर्माण की गुणवत्ता खराब होने से कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी ठोकी गई और उससे काम वापस ले लिया था। अब नई कंपनी को यह काम सौंपा गया है और विधायक महेश जीना ने फिर से कार्य का श्रीगणेश कर दिया है।
दुबारा सड़क के काम का शुभारंभ करते हुए विधायक महेश जीना ने कहा कि पूर्व में इस मोटर मार्ग का निर्माण वुड हिल कंपनी को दिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता ना होने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश उमड़ रहा था। जिसे देखते हुए निर्माणदायी संस्था पर जुर्माना लगाकर बची हुई राशि का दोबारा टेंडर लगाकर निर्माण कार्य दूसरी कंपनी को दे दिया गया है। जीना ने बताया कि इस मोटर मार्ग की लंबाई 36 किमी लंबी है। इसका निर्माण 05.32 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस सडक़ मार्ग के बनने के बाद रामनगर से भिकियासैंण और स्याल्दे की दूरी काफी कम हो जाएगी। इस दौरान राम सिंह जमनाल, देवी दत्त शर्मा, तारा दत्त, कुंदन लाल, हरीश बंगारी, कुंदन बिष्ट, सुरेश सिंह, पुष्कर नाथ समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।