पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने सीएम धामी को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून/हल्द्वानी। राज्य के छोटे और मझोले समाचार पत्रों की आर्थिक मजबूती को लेकर पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखण्ड ने मुख्यमंत्री को एक अहम ज्ञापन सौंपा है। सबसे महत्वपूर्ण मांग यह रखी गई कि उत्तराखंड में भी केंद्र सरकार की CBC (पूर्व में DAVP) की तर्ज पर नई विज्ञापन दरें लागू की जाएं, जिससे पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकाशित समाचार पत्रों को आर्थिक संबल मिल सके।
दरअसल, महासंघ का कहना है कि वर्तमान विज्ञापन दरें बढ़ती छपाई लागत और वितरण खर्च के मुकाबले बेहद कम हैं। इस कारण कई छोटे प्रकाशन गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड के दूरस्थ, सीमांत और पर्वतीय इलाकों में आज भी प्रिंट मीडिया सबसे विश्वसनीय सूचना माध्यम बना हुआ है। इसके बावजूद, सीमित संसाधनों में काम कर रहे छोटे समाचार पत्र न केवल जनहित की आवाज़ उठाते हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं और नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
इसी क्रम में, ज्ञापन के माध्यम से महासंघ ने कई ठोस मांगें सरकार के समक्ष रखीं। इनमें CBC आधारित संशोधित विज्ञापन दरें लागू करना, छोटे और मझोले प्रकाशनों को प्राथमिकता देना, सभी श्रेणियों के समाचार पत्रों को समान अवसर देना तथा विज्ञापन भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाकर 45 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित करना शामिल है।
वहीं दूसरी ओर, सुरेश पाठक ने कहा कि यदि सरकार समय रहते विज्ञापन नियमावली में आवश्यक संशोधन करती है, तो इससे राज्य के छोटे और मध्यम समाचार पत्र सशक्त होंगे। नतीजतन, जनसंचार व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी।
अंततः, पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने दो टूक कहा कि मीडिया लोकतंत्र की नींव है और उसे सशक्त बनाना राज्यहित में अत्यंत आवश्यक है। महासंघ ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक निर्णय लेकर उत्तराखंड के प्रिंट मीडिया को नई मजबूती प्रदान करेंगे।

