अल्मोड़ा। लॉकडाउन के कारण विगत 2 माह से फंसे नेपाल मूल के 350 प्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अल्मोड़ा, रानीखेत व सल्ट से उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों का विधिवत रूप में स्वास्थ परीक्षण कराने के उपरान्त उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। इन मजदूरों को रवाना करने से पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में जानकारी देते हुए निर्धारित एसओपी के अनुरूप बस के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, नोडल अधिकारी हरीश रौतेला, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी केसी पलड़िया, सहायक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहें।
अल्मोड़ा : लंबे समय से लॉकडाउन में फंसे 350 नेपाली मजदूर नेपाल रवाना
अल्मोड़ा। लॉकडाउन के कारण विगत 2 माह से फंसे नेपाल मूल के 350 प्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में जिला प्रशासन…