नेपाल में मौसम का कहर : 2 बसें नदी में गिरीं, 50 से ज्यादा पैसेंजर लापता

नेपाल में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह मदन-आश्रित राजमार्ग पर लैंडस्लाइड के चलते 63 यात्रियों को ले जा रही 2 बसें त्रिशूली नदी में…

नेपाल में मौसम का कहर : 2 बसें नदी में गिरीं, 50 से ज्यादा पैसेंजर लापता

नेपाल में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह मदन-आश्रित राजमार्ग पर लैंडस्लाइड के चलते 63 यात्रियों को ले जा रही 2 बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं। दोनों चालकों समेत सभी लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब एक दर्जन भारतीय नागरिक सवार थे। नेपाली मीडिया हाउस काठमांडू पोस्ट के मुताबिक एक बस के ड्राइवर की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि 2 लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई। हादसा सेंट्रल नेपाल में मदन-अश्रित हाइवे पर सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ। लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के चलते सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। इस बीच मौसम खराब रहने के कारण काठमांडू से भरतपुर, चितवन तक की सभी उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं।

नेपाल PM ने हादसे पर दुःख जताया

चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने फोन पर न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि लैंडस्लाइड के चलते नदी में गिरने वाली एक बस काठमांडू जा रही थी। इसमें 24 लोग सवार थे। दूसरी बस में 41 लोग सफर कर रहे थे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नारायणगढ़-मुग्लिन रोड स्टेशन पर लैंडस्लाइड से बस बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट से मुझे काफी दुःख हुआ है। मैं सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें सही सलामत बचाने का निर्देश देता हूं।’

मौसम के चलते 7 दिन में 60 लोगों की मौत

नेपाल में बारिश और खराब मौसम के चलते काठमांडू से भरतपुर जाने वाली सभी फ्लाइट्स को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। वहीं, पिछले 7 दिनों में 62 लोगों की मौत हुई है और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें 34 लोग लैंडस्लाइड में मारे गए, जबकि 28 लोग बाढ़ में बहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक नेपाल में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।121 घर सैलाब में बह गए और 82 बुरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *