सोलन। नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा विकास खण्ड कुनिहार की तहसील अर्की में पांच दिवसीय युवा क्लब विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 24 नवम्बर 2020 से 28 नवम्बर 2020 तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सोलन कि लेखराज कौशिक ने की। इस अवसर पर उन्होंने टीम सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र सोलन अपने युवा मंडलों के साथ मुख्यत: भारतीय संविधान विषय पर केंद्रित रहकर अभियान चलाया गया, भारतीय संविधान की विशेषताओं व अहमियत के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों के द्वारा पंचायतों देवरा , मंझू , चम्याल, बातल, बखालग, दाडला घाट, हनुमान बदोग, नवगांव, पलोग, दाधोगी व जलाना पंचायतों का दौरा किया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों के द्वारा गांव के युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहित की योजनाओं के बारे में जागरूक किया, ताकि नवयुवक अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होकर समाज को उन्नाति की ओर अग्रसर कर सकें ।
PNB ग्राहकों के लिए 1 दिसंबर से बदल जाएगा ATM से पैसे निकालने का तरीका