Uttarakhand Board Exam: दूर गांव में रहकर नेहा का शानदार प्रदर्शन

—टैक्सी चालक की बेटी ने मेहनत से दिखाई प्रतिभासीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरउत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में तमाम बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसी…




—टैक्सी चालक की बेटी ने मेहनत से दिखाई प्रतिभा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में तमाम बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसी ही प्रतिभाओं में शामिल है बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के कपकोट तहसील अंतर्गत ग्राम जखानी की नेहा मेहता। पहाड़ के दूरस्थ गांव के विद्यालय में अध्ययन करते हुए नेहा ने इस बार हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है।

नेहा के पिता रमेश सिंह मेहता टैक्सी चालक हैं। गांव में रहकर नेहा ने कड़ी मेहनत की और अपनी प्रतिभा दिखाकर उच्च अंक प्राप्त किए। नेहा राजकीय इंटर कालेज बंतोला, जिला बागेश्वर की छात्रा है। उसने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा 89.4​ प्रतिशत अंक प्राप्त कर ​विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण की है। उसने अधिकतम अंक 500 में से 447 अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें नेहा ने हिंदी में 94, अंग्रेजी में 81, गृह विज्ञान में 94, विज्ञान में 82, सामाजिक विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किए हैं।



2 Replies to “Uttarakhand Board Exam: दूर गांव में रहकर नेहा का शानदार प्रदर्शन”

  1. Sir board class me jo bacche merit me aye ha unka photo publish karana ha ? Kase contact kare?

    1. इस मेल आईडी पर सम्पर्क करे – डिटेल के साथ

      [email protected]

      बच्चे की फोटो, रोल नम्बर, क्लास, माता-पिता का नाम, पूरा पता, माता-पिता क्या करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *