— कार्यशैली में सुधार लाने के सख्त निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नवागंतुक जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने आज खंड विकास अधिकारियों की बैठक लेकर विविध कार्यों की समीक्षा की। मनरेगा से संबंधित कार्यों की प्रगति बेहद खराब पाए जाने पर डीडीओ ने कड़ी फटकार लगाई और सभी कार्यों को यथासमय व जिम्मेदारी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 दिनों के भीतर कार्यों में प्रगति लाने और कार्यशैली में सुधान लाने का अल्टीमेटम दिया और दो टूक कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने खंड विकास अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, NRLM, मनरेगा आदि के कार्यों की समीक्षा हुई। मनरेगा की प्रगति बेहद खराब मिलने पर उन्होंने संबंधितों को कड़ी फटकार लगाई। कड़ी चेतावनी के साथ ही प्रगति में बेहतर सुधार के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया। डीडीओ ने पाया कि GIS प्लान, 1160 GP के सापेक्ष मात्र 714 प्लान ही अपलोड हैं, जबकि 446 अभी शेष हैं। इसके अलावा उन्होंने सोशल ऑडिट पैरा ATR अपलोड की स्थिति ठीक नहीं पाई। जिसमें 1687 ATR पेंडिंग पड़े पाए गए। इसे पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।
डीडीओ ने बताया कि उक्त के अलावा रिजेक्ट ट्रांसक्शन को 48 घंटे में क्लीयर करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 203 रिजेक्ट ट्रांसक्शन क्लियर किए जाने हैं और 17 ऐसी ग्राम पंचायतें हैं। जहां कोई कार्य शुरू ही नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में तीन दिन के भीतर कार्य प्रारम्भ करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उन्होंने यथासमय भुगतान, जियो टैगिंग करने तथा फोकस एरिया के सभी कार्यों को अंजाम देने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक निधि के सभी स्वीकृत उन कार्यों को करने के निर्देश दिए, जिनमें धनराशि प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि कार्य यथासमय धरातल पर हों, ताकि आचार संहिता से कार्य प्रभावित नहीं होने पाएं। उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन के अंदर प्रगति लाने तथा कार्यशैली में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी और कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।