HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: कार्यों में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी—ज्योति मिश्रा

अल्मोड़ा: कार्यों में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी—ज्योति मिश्रा

— राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने ली अफसरों की बैठक
— बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों से खफा, कार्रवाई के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने आज भ्रमण कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा पहुंची और उन्होंने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कुछ विभागों के अधिकारियों की गैरहाजिरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ को उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने मेडिकल कॉलेज में पानी के अभाव में प्रसूताओं को रेफर करने के मामले को गंभीर बताया और ऐसे लापरवाह चिकित्सकों की काउंसलिंग करने तथा संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस महिला सेल और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सेल से महिला संबंधी अपराधों की जानकारी ली। उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेज और ग्रामीण स्तर पर ग्रामीणों को गौरा शक्ति एप की जानकारी देने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि गौरा शक्ति ऐप के जरिए महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित कर सकती हैं। इसलिए हर महिला को इसके प्रति जागरूक किया जाना चाहिए।

उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस बात का ध्यान रखने को कहा कि चिकित्सकों द्वारा मरीजों व तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार हो और चिकित्सक अनावश्यक रूप से बाहर से दवाई ना लिखें। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन हो।उन्होंने कहा कि लापरवाह चिकित्सकों की काउंसलिंग कराने को कह तथा मातृशक्ति योजना के तहत मिलने वाले पोषाहार का समय-समय पर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालयों के बाहर हेल्पलाइन नंबर चस्पा करें। उन्होंने पर्यटन, उद्योग विभाग और ग्राम विकास विभाग को महिला सशक्तिकरण योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, डीडीओ केएन तिवारी, डीपीओ पीतांबर प्रसाद सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub