सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एएनएम पद पर नियमित नियुक्ति देने और 18 माह से रूके हुए वेतन का भुगतान करने की मांग को लेकर मल्ला ओड़खाल निवासी नीलम आर्या यहां जिला अस्पताल में भूख हड़ताल पर डट गई हैं। उनका कहना है कि उन्हें 20 फरवरी 2019 को उपकेंद्र मैगड़ी ब्रह्मपोखरी में एएनएम के पद पर तैनाती मिली थी और उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था। इसके बावजूद एक षड्यंत्र के तहत उसके कार्यभार ग्रहण न करने की झूठी फाइल तैयार की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से उनका लगातार मानसिक उत्पीड़न किया गया। 20 फरवरी को कार्यभार ग्रहण करने के बावजूद भी झूठी फाइल तैयार कर उसके ज्वाइन न करने की बात कही जा रही है। तब से 18 माह बाद भी उसे वेतन नहीं मिला है। इसके चलते वह बेहद तनाव में हैं। उनका कहना है कि उन्हें नियुक्ति पत्र देने के बावजूद ज्वाइनिंग नही दी गई इससे बड़ा उत्पीड़न क्या हो सकता है ? विभागीय अधिकारियों को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती वह अपनी भूख हड़ताल खत्म नही करेंगी।